संदेश

milk लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

names of 10 milk products ( 10 दूध उत्पादों के नाम )

चित्र
  अगर आप दूध का व्यवसाय करने की सोच रहें हैं तो हां आप सही जगह पर आए है । हम आज आपको बताएंगे की दूध से क्या - क्या products तैयार किया जा सकता है जिससे आप अपने दुध के व्यवसाय को बढ़ा सकें और एक अच्छा प्रॉफिट कमा सके। 1. दूध -  अगर आपको अपना खुद का एक दूध का व्यवसाय चालू करना है तो उसके लिए आपके पास दूध होना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको दूध का उत्पादन करना होगा । उसके लिए आपको पशु पालन करना होगा । जिससे आपको दूध प्राप्त हों सके या फिर आपको गावों में जाकर पशु पालकों से कम दाम में दूध लेना होगा ताकि आपको अच्छा प्रॉफिट मील सके। फिर आप उस दूध को संग्रह कर उसकी अच्छे से पैकटिंग करके उसको मार्केट में ग्राहकों की मांग के अनुसार बेच सकते है और एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 2. पनीर -  अगर आप दूध का व्यवसाय चालू करोगे तो आप सिर्फ और सिर्फ दूध तो नहीं बेच सकते न क्योंकि आपको अपने कंपनी को grow करना हैं न इसलिए आपको अलग - अलग प्रोडक्ट्स तैयार करने होंगे जिससे आपकी कंपनी का एक नाम हों इसलिए आपको अपने business में एक product पनीर भी add करना होगा । जिसको आप पैकेट में पैक करा कर मार्केट मे...