names of 10 milk products ( 10 दूध उत्पादों के नाम )

 


अगर आप दूध का व्यवसाय करने की सोच रहें हैं तो हां आप सही जगह पर आए है । हम आज आपको बताएंगे की दूध से क्या - क्या products तैयार किया जा सकता है जिससे आप अपने दुध के व्यवसाय को बढ़ा सकें और एक अच्छा प्रॉफिट कमा सके।



1. दूध - 


अगर आपको अपना खुद का एक दूध का व्यवसाय चालू करना है तो उसके लिए आपके पास दूध होना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको दूध का उत्पादन करना होगा । उसके लिए आपको पशु पालन करना होगा । जिससे आपको दूध प्राप्त हों सके या फिर आपको गावों में जाकर पशु पालकों से कम दाम में दूध लेना होगा ताकि आपको अच्छा प्रॉफिट मील सके। फिर आप उस दूध को संग्रह कर उसकी अच्छे से पैकटिंग करके उसको मार्केट में ग्राहकों की मांग के अनुसार बेच सकते है और एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।


2. पनीर - 


अगर आप दूध का व्यवसाय चालू करोगे तो आप सिर्फ और सिर्फ दूध तो नहीं बेच सकते न क्योंकि आपको अपने कंपनी को grow करना हैं न इसलिए आपको अलग - अलग प्रोडक्ट्स तैयार करने होंगे जिससे आपकी कंपनी का एक नाम हों इसलिए आपको अपने business में एक product पनीर भी add करना होगा । जिसको आप पैकेट में पैक करा कर मार्केट में बेच सको जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा । और अगर आप अच्छी quality की पनीर तैयार कर मार्केट में उतारते हों तो customer भी अधिक मात्रा में आकर आपके products को खरीदेंगे। जिससे आपकी कंपनी को एक brand बनने में देर नहीं।


3. खोआ -

खोआ भी मार्केट में बहुत ज्यादा चलने वाली एक अच्छी प्रोडक्ट्स साबित हो सकती है क्योंकि बहुत से लोग आज कल त्योहारों में या फिर शादियों में या कुछ भी activites में घर में ही कम खर्चों में बहुत सारी मिठाई बनाना पसंद करते है । जिसको देखते हुए आप दूध से खोआ बनाकर आप अच्छे दामों में मार्केट में बेच सकते हैं। जिससे आपको अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा लेकिन आपकी खोआ की quality Best होनी चाहिए जिससे बहुत सारे customer आपकी ओर आकर्षित हों सकें।


4. मिठाई -

 आपको तो पता ही है की भारत में तो क्या पूरी दुनियां में मिठाई लोगो की सबसे पसंदीदा चीज हैं। मिठाई बिना तो मानो खुशी - खुशी ही न हों चाहें कोई भी त्यौंहार हो या कोई भी खुशी का माहौल हो उसमें लोगो को मिठाई चाहिए याने चाहीए वो कह सकते है की मिठाई के बीना खुशी - खुशी नही है तभी तो चाहें वो खुशी कैसे भी हो मिठाई के बीना अधूरी है खुशी को बया सिर्फ मिठाई से किया जा सकता है वो  कहते हैं न की मुंह मीठा कीजिए वही बात है । इसलिए आप दूध से अच्छी अच्छी मिठाई बना कर भी बेच सकते हैं और अपनी मिठाई की बिक्री बढ़ाने के लिऐ आप त्यौहारों में कुछ छूट या फिर 1 किलो में 25% एक्स्ट्रा या एक 1 पाव मिठाई में कुछ गिफ्ट भी दे सकते है जैसे की 1 पाव मिठाई में 1 प्लेट समोशा ऐसे कुछ भी स्कीम आप निकाल कर अपने बिजनेस का नाम बढ़ा सकते है और उसके साथ ही साथ बहुत से customer आपकी दुकान में इस स्कीम के चलते आयेंगे और आपकी मिठाई पसंद आ गई तो फिर वे आपके लॉयल customer बन सकते है जो की हर व्यवसाय के लिऐ ये कस्टमर बहुत ही ज्यादा important होते हैं। इसलिए आप दूध से मिठाई बना कर अच्छे प्रॉफिट तो कमायंगे ही साथ में अच्छे और बहुत ज्यादा मात्रा में customer भी बना सकते  हैं ।


5. दही - 

आप दूध की अगर व्यवसाय डालते हो तो आप दूध से दही भी बना सकते हो । दही भी दो प्रकार के होते है पहला है खट्टा दही जो सबका मन पसंद है और खट्टे दही का उपयोग खट्टी सब्जी बनाने में और सर्बत बनाने में भी किया जाता हैं। और दूसरा है मीठा दही जिसका उपयोग लोग दही गुपचुप बनाने में जिसे गोल गप्पे भी कहते हैं उसमें और वेज बिरयानी , egg बिरयानी , मटन बिरयानी और चिकन बिरयानी बनाने में मीठा दही का प्रयोग अच्छे से किया जाता हैं। जिससे पता चलता है कि मीठा दही और खट्टे दही की डिमांड हमारे देश में बहुत ज्यादा है और आपको तो business का rule पता ही होगा । डिमांड = सप्लाई इसका मतलब जितनी ज्यादा वस्तु की डिमांड होगी उतनी ज्यादा वस्तु की सप्लाई होगी । और बिजनेस की एक खास बात यह भी है की जो बिक सके वो सब बेचो और उससे भी प्रॉफिट निकालो । तो आप दही की अच्छे से पेकेटिंग करा कर आप उसको मार्केट में बेच सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हों।


6. घी - 

घी भी दूध व्यावसाय का ही हिस्सा हैं। घी दही के जमे मलाई से निकलता हैं। जब आप दही का मंथन करते है तो उससे गरम होकर जो मक्खन निकलता हैं उसको फिर अच्छे से पकाया जाता है तो उससे घी का निर्माण होता हैं। फिर आप घी को एक डब्बे में पैक कर उसे मार्केट में बेचने के लिऐ निकाल सकते है । आपको तो पता ही है की घी की डिमांड मार्केट में बहुत अच्छी है और सब लोग इसे लेते ही है । और घी ऐसी वस्तु है जो कभी expire नही होती इसलिए ये आपके लिए और अच्छी products साबित हो सकती हैं और अच्छी products के साथ ही साथ इसकी price भी बहुत ज्यादा होती है जैसे 1 किलो घी का price 1200 से 1500 तक होती है और अगर आपके घी का स्वाद अच्छा है तो इसका price 2000 भी हो सकता हैं इसलिए दूध उत्पाद में घी सबसे best product कहलाती है ।


7. मही - 

महीं वह प्रोडक्ट है जो दही से मक्खन निकलने पर जो पानी बच जाता है उसे ही मही कहते हैं। और मही को आप फेक तो सकते नही इसलिए आपको इसका सदुपयोग करना होगा और मही से आप एक नया product लस्सी बनाकर मार्केट में बेंच सकते है जिससे आपका मही बर्बाद भी नही होगा और आपके बिजनेस में एक नया product और add हो जायेगा जिससे आपके पास पैसे आने के एक और श्रोत बन जायेंगे ।


8. आइस्क्रीम या कुल्फी - 

               

आप अपने दूध व्यावसाय के नाम से एक और products लॉन्च कर सकते है । जिसका चलन मार्केट में बहुत है और उस product का नाम हैं आइस्क्रीम और कुल्फी। आपको तो पता ही है न की गर्मी के दिनों में बच्चे हो या बुढ़े या जवान सबको आइस्क्रीम बहुत ही ज्यादा पसंद हैं। इसलिए आप आइस्क्रीम या कुल्फी का भी व्यवसाय चालू कर सकतें है जिससे आपको गर्मी के दिनों में अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है । और आप अगर अपनी आइसक्रीम  और कुल्फी की गुड़वत्ता को सबसे अच्छी रखते है तो आपके पास customer भी बहुत ज्यादा मात्रा में आयेंगे और साथ ही साथ आपके product को बहुत पसंद भी करेंगे जिससे आपके product की डिमांड बड़ेगी जिससे आपका product हमारे देश में तो चलेगा ही चलेगा साथ ही साथ आपका प्रोडक्ट की क्वॉलिटी best होने के कारण विदेशों में भी चलेगा। जिससे आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा और आप बहुत ही जल्द अरबपति बन जायेंगे ।


9. दूध पावडर - 


दूध पावडर बनाकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में मां का दूध आना कम हो गया या कई मां का दूध नही आता जिससे बच्चे का पेट नही भर पाता जिससे सभी मां अपने बच्चे का पेट भरने के लिऐ दूध पावडर का use करती हैं जिससे उनके बच्चे का पेट अच्छे से भर जाय इसलिए दुध पावडर की डिमांड मार्केट में अच्छी मात्रा में है इसलिए दुध पावडर का business अगर आप चालू करते है तो इस प्रोडक्ट से भी आपको अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल सकता हैं और दुध पावडर सिर्फ बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि इसका उपयोग सभी लोग करते है जैसे अगर किसी का चाय या कॉफी का business हैं या कही भी चाय या कॉफी बनाई जाती है तो वे लोग दूध की जगह दूध पावडर रखना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि दुध लेने से उसके फटने के चांस ज्यादा रहते है जबकि दूध पावडर लेने से ये सब की समस्या ही नही होती इसलिए लोग दूध की जगह दुध पावडर लेना ज्यादा पसंद करते है । जिससे आप अधिक मात्रा में दुध पावडर से पैसे कमा सकते हैं। और एक प्रॉफिटेबल या successful business man या woman बन सकते हैं।


10. केक या चॉकलेट -

आप दूध से केक बनाकर या चॉकलेट बनाकर अपने products को लोगो तक पहुंचा सकते है चॉकलेट तो चलेगी ही चलेगी केक भी चलेगा क्योंकि चाहें बच्चे हो या बुढ़े आज के समय में केक नही तो birthday में मजा नही केक बिना मानो बर्थडे बर्थडे ही न हो या किसी को कुछ सेलिब्रेट करना हो तो उसके लिए भी केक और चॉकलेट इंपोर्टेंट है क्योंकि केक और चॉकलेट अपने खुशी को बया करने का एक तरीका  है इसलिए केक और चॉकलेट का product ऐसा है जो चलेगा ही चलेगा इसलिए आप केक और चॉकलेट का product अपने business में बनाना चालू कर सकते है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

what are the advantages and disadvantages of solar energy ? ( सौर ऊर्जा के फायदे और नुकसान क्या हैं ? )

Business ideas in hindi