Business kya hai ?
Business kya hai ? ( व्यवसाय क्या है ? )
व्यवसाय एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसकी व्यक्ति या संस्थान माल या सेवा को उत्पन्न करता हैं और उसका उपयोग किसी भी व्यक्ति या समुदाय के साथ व्यवसायिक रूप से करता है जिसके लिए उसे धन या लाभ मिलता है। व्यवसाय का मूल उद्देश्य व्यवसायिक लाभ कमाना और समाज में उपलब्ध माल या सेवा को प्रदान करना होता है व्यवसाय अक्सर व्यक्ति या समुदाय के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह लोगो को रोजगार प्रदान करता है और उसके साथ ही साथ यह आय और आर्थिक उन्नति का महत्वपूर्ण स्रोत भी है व्यवसाय के अंतर्गत आने वाले है क्षेत्र के उत्पाद जैसे की उत्पादन , खरीदारी , बिक्री मार्केटिंग और उपभोक्ता सेवा।
क्षेत्र के उत्पाद जैसे कि उत्पादन , ख़रीदारी , बिक्री , मॉर्केटिंग और उपभोक्ता सेवा।
How to start any business ( कोई भी बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें ? ½
अगर आपको अपना खुद का एक Business start करना हैं तो आपको निचे दीए हुए निम्न बातो पर ध्यान देना होगा।
1. Business ideas चुने -
अगर आपको business करना है तो आपको business man and business woman की तरह सोचना होगा उसकी तरह attitude and personality development करनी होगी और आपको कोई भी अच्छा सा business select करना होगा जिसमे आपकी रूचि हों वह business कुछ भी हो सकता है जैसे Restorant , hotel , marriage hall , petrol pump, tea stall , कपडे कि दुकान आपको अपने intrest के हिसाब से एक business select करना होगा जिससे काम करने में मजा भी आऐ जिससे आप अच्छे से उस काम को कर पाएंगे और business फील्ड ऐसा फील्ड है जिसमे आप जितना अच्छे से काम करोगे आपको उतना ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा इसलिए जब भी business select करे तो अपने रूचि के हिसाब से ही business select करे ।
2. लक्ष्य बनाए ( Goal बनाए ) -
अगर आप अपना एक business start करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना एक goal या लक्ष्य बनाना होगा। जिसमे आपकी रूचि हों और आपको वह काम करने में मजा आए। अगर आप इस तरह के goal बनाते हैं और उस पर काम करके उसे समय देते हैं तो आपके business को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
3. Planning करे ( योजना बनाए ) -
अगर आपको अपना एक अच्छा या successful business बनाना है तो उसके लिए आपको लक्ष्य तो बनाना ही बनाना है उसके साथ ही आपको अपने लक्ष्य पर काम करने के लिए एक अच्छी योजना भी बनानी बहुत जरूरी हैं जिसकी मदद से आप अपनी लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है । जितनी अच्छी Planning होगी उतने ही अच्छे से आपको results देखने को मिलेंगे। Planning का मतलब क्या करना है ? कब करना है ? कैसे करना हैं ? से हैं। जब आप भविष्य की घटनाओं का पूर्वानुमान लगा कर उससे निपटने की तैयारी वर्तमान में ही कर लेते है उसे ही planning कहते हैं।
4. Organization बनाए ( संगठन बनाए ) -
अगर आपको business करना है तो उसके लिए संगठन तो बनाना ही पड़ेगा ये तो आपको भी पता है की संगठन में शक्ति हैं और यह सही भी हैं संगठन ही हैं जो business की जीवनी शक्ति हैं संगठन के बिना बिजनेस हों ही नहीं सकता क्यूकि जब भी आप business करेंगे तो worker की जरूरत तो पड़ेगी ही आपतो सब काम कर नही सकते जैसे की मान लीजिए आपके पास एक restaurant हैं तो उसको चलाने के लिए आपको बहुत से worker की जरूरत होगी जैसे की खाना बनाने के लिए और account सम्हालने के लिए restaurant manage करने के लिए साफ - सफाई के लिए ऐसे बहुत से worker की आपको जरूरत होगी इसे ही तो संगठन कहते है । और जब इन सबको आप साथ लेकर चलते हों तो आपके business को सफलता हासिल होगी ही ।
5. धैर्य रखना ( Patience रखें ) -
अगर आपको अपने business में success चाहिए तो उसके लिए आपको एक business ideas पकड़ कर उसे अपना लक्ष्य बनाना होगा फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक अच्छी योजना बनानी होंगी फिर जब योजना बन जाए तब उस पर काम करने के लिए एक संगठन की जरूरत होगी फिर जब आप अपनी योजना पर काम करोगे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तो आपको अनेक कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आपको हार नहीं माननी है आपको उस कठिनाईयो को दूर करते हुए धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहना है फिर जब आप ऐसा करोगे तो आपको जितना आपने सोचा भी नही उससे कही ज्यादा आपको प्रॉफिट मिलेगी वो कहते हैं न कि मेहनत करो फल की चिन्ता मत करो बस यही सूत्र लेकर चलना है धैर्य business का बहुत ही जादा अहम हिस्सा है जिसका धैर्य टूट गया मानलो की उसका business टूट गया इसलिए अगर business field में उतरना हैं तो धैर्य रखना बहुत जरूरी है।
6. मार्केटिंग करना ( Marketing करे ) -
अगर आप अपने business को grow करना चाहते है तो उसके लिए आपको मार्केटिंग करना होगा । मार्केटिंग से आप अपने business में customer लाते हैं जो की आपके business के लिए बहुत important हैं। marketing से आप अपने business की facilities और products को customer तक पहुचाते हैं जिससे customer attract होते हैं और आपके business में visit करने आते हैं जिससे आपको profit होगा। Marketing कई तरह से की जा सकती हैं जैसें आपके business या products का प्रचार प्रसार T.V. पर telecast कर के या फिर festivals पर कुछ ऑफर ला कर भी आप अपने business को grow कर सकते हैं और ऐसे ही बहुत से अपने अपने तरीके होते है मार्केटिंग करने के । जो हर business owners आज के समय में कर रहे है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें