Business ideas in hindi

1. कोचिंग या ट्रेनिंग - 

अगर आपको घर में बैठकर अच्छा पैसा कमाना हैं तो उसके लिए आपको कोचिंग या ट्रेनिंग की शुरूवात करनी चाहिए जिसमे आप घर में बैठकर बच्चो को इसका प्रशिक्षण दे सकते है और आज के समय में आप भी देखही रहे होंगे अपने आस-पास के बच्चों को की उसके पैरेंट्स उन्हे कोचिंग या ट्रेनिंग का प्रशिक्षण देने के लिए उन्हे कही न कही भेज रहे है तो इसका फायदा आप उठाए और उन बच्चों को आप कम फीस में पढ़ाना या सिखाना चालू कर दे जिससे सब अपने बच्चो को आपके पास ही पढ़ाने के लिए भेजेंगे और आपके कोचिंग में आने वाले बच्चों कि संख्या बढ़ना चालू हों जाएगी । और अगर आप उस संख्या को और बढ़ाना चाहते है तो आपके आस-पास तो school होगा ही तो आप वहा जाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक का जॉब ले सकते है फिर उस school के बच्चे आपके जरिए से आपके कोचिंग में आयेंगे और फिर पढ़ने वाले बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन आपके कोचिंग में बढ़ने लगेगी जिससे आपको अपने कोचिंग से अच्छा profit मिलने लगेगा और आपका कोचिंग grow करना चालू कर देगा फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता और आपका कोचिंग सेन्टर एक successful कोचिंग सेन्टर बन जाएगा ।


2. जिम ( gym ) -                                                 

आप चाहते हैं की आप अपने भविष्य में एक अच्छा या लम्बे समय तक पैसा बनाए तो आपको जिम खोलना चाहिए जिम एक ऐसा business हैं जो आपको लम्बे समय तक प्रॉफिट देता रहेगा। क्योंकि आपतो जानते ही हैं की जिम जानें का शौक़ आज कल सभी लोगों को हैं चाहे आप बच्चें बोलो या फिर बुजुर्ग और जो यांगेस्ट लोग हैं वो तो जिम जाने के लिए मानो पागल से होते हैं आप भी देख ही रहें होंगे की जिम की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं जिसको देखते हुए आप एक अच्छा सा जिम खोल सकते है अगर आपको एक अच्छा प्रॉफिट चाहिए तो आपको इन्वेस्ट तो करना ही पड़ेगा तो अगर आप जिम खोलेंगे तो उस पर आपको अच्छा amount इन्वेस्ट करना होगा जिससे जिम अच्छा दिखे और उसमें जिम के सभी समान छोटे से लेकर बड़े तक available होने चाहिए जिससे customer खुश हों । और वह यह जिम देखकर तो आएगा ही साथ में अपने फ्रेंड्स या किसी को लेकर आएगा जिससे आपकी जिम की demand बढ़ेगी और आपको एक अच्छी प्रॉफिट भी देखने को मिलेंगी ।


3. टिफिन सर्विस -

अगर आपको घर वाले बाहर जॉब के लिए जाने नहीं दे रहे । न आपको कुछ startup खोलने दे रहे तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका हैं जिससे आप घर में रह कर ही पैसे कमा सकते है । आपतो देख ही रहे है की आज के समय में सभी बच्चे अपने घरों से दूर-दूर पढ़ने जा रहे है जहां वह लोग या तो हॉस्टल या फिर रेंट में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं या फिर कोई भी जो घर से बाहर है ऐसे लोगो को भी तो खाना की जरूरत है न । तो आप ऐसे लोगों को टारगेट में लेकर इन लोगो को टिफिन सर्विस दे सकते है जिसमे चावल , दाल , रोटी , सब्जी और नाश्ता भी टिफिन में दे सकते है ये तो आप घर में ही कर सकते हो आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं हैं । और याद रहे खाने की गुढ़वत्ता हमेशा अच्छी होनी चाहिए और टिफिन की आईटम भी अच्छी होनी चाहिए और टिफिन की value उसकी Quality पर डिपेंड होनी चहिए । जितना आपसे हो सके आप उतना कम फीस ले जिससे आपकी टिफिन की डिमांड बढ़ेगी और आपको एक अच्छी प्रॉफिट देखने को मिलेंगी।

 4 . Bike या car wash -                                        



bike या car wash की servish देकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हों । आज के समय में लोगो के पास अपनी गाड़िया धोने तक का टाईम नहीं होता जिसके कारण वह अपनी गाड़िया किसी और से जा कर wash करवा लेते है तो यह भी पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है । आप उनकी कार या बाइक को अच्छे से wash करेंगे और वो आपको इनके बदले पैसे देंगे । यह तरीका ऐसे है जिसमे आपको बिना इनवेस्ट बिना रिस्क के सीधा प्रॉफिट मिलेगा।
 

5. सेलून या ब्यूटी पार्लर -                                        

                                                            

अगर आप लड़के हों तो आपके लिए सेलून और अगर आप लड़की हो तो आपके लिए पार्लर बहुत ही अच्छा business है जिससे आप अच्छा और लम्बे समय तक पैसे कमा सकते है । अब अगर आपको startup करना है तो उसके लिए आपको कुछ न कुछ skills तो सीखनी ही होगी न । जिससे आप उस काम को अच्छे से कर सके और आप अपने business का growth कर सके और अपने business को एक brand बना सकें । इसके लिए आपको skills तो development करनी ही पड़ेगी तभी आप उस काम को अच्छे से कर पाएंगे । जब आप उस काम को अच्छे से करेंगे तो customer खुद आपके startup की तरफ attract होगा और आपको एक अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा ।

6. HAND MADE PRODUCTS - 

                                                                     

अगर आप घर में ही रहते हैं आपके पास कुछ काम नहीं है तो यह business आप ही के लिए है। आप अपने घर में जो खाने के साथ उपयोग करने वाले सामान है उसको बना सकते है जैसे की पापड़ , आम का आचार , नींबू का आचार , मुरब्बा  और अगर आपके यहां गाय भैंस हैं तो आप उसके दूध से पनीर , घी , मिठाई , खोआ बनाकर भी आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है और ये सब के घर में use करते हैं जिससे आपको तो पता ही हैं की सब इसे लेंगे ही और आप देखते देखते 2-3 साल में बहुत ही ज्यादा पैसे वाले हो जायेंगे इससे आप अपना समय को use भी कर पाएंगे और आपके पास भी बहुत सारे पैसे होंगे ।


7. HOTEL या  RESTAURANT -


Hotel या Restaurant एक ऐसा Business हैं जो कुछ चले या न चले लेकिन हॉटल या रेस्टोरेंट चलेगा ही चलेगा । खाने का business जो भी हो सब चलेगा। क्योंकि आज के समय में लोग घर के खाना से ज्यादा बाहर का खाना पसंद कर रहे हैं जिससे Hotel या रेस्टोरेंट खोलने से आपके success होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं । लेकिन इसमें ध्यान देने वाली कुछ बाते हैं जो आपको ध्यान में रखनी बहुत जरूरी हैं तभी आपका startup success हों पायेगा । 

ध्यान देने वाली बातें - 

1. आपको अपने Restaurant को हरदम साफ-सफ़ाई से रखना होंगा। जिससे Customer आपके यहां आये तो उन्हे देखकर खुशी हो ।


2. आपको अपने Customer से अच्छे से प्यार से बात करनी होगी और यह बात हरदम याद रहें की आपको कोई बात ऐसी नही बोलनी है जिससे Customer को बुरा लगे या फिर उसको गलत फिल हों। 

3. अगर customer जैसे आपके रेस्टोरेंट के अंदर आता हैं उसी समय से जब तक रेस्टोरेंट में है तब तक उसे एक राजा या भगवान समझकर उसकी सेवा करें । क्योंकि Customer हों या राजा या भगवान सब सेवा के भूखे हैं उनको सिर्फ सेवा चाहिए होता हैं फिर फल वो खुद देते है । इसीलिए Customer को भगवान माना जाता हैं।

4. अगर आप अपने Restaurant को grow करना चाहते हैं । तो सबसे पहले अपने Business को जितना आपसे हो सकें उससे कहीं ज्यादा सजाए । क्योंकि आज के समय में लोग खाना से पहले वहां की facilities देख कर रुकते है अगर Facilities ही खराब है तो वो खाना खाने की तो दूर की बात वे वहां रुकना तक पसंद नही करते ।

5 . सबसे जरूरी बात खाना की Quality और आपकी Service Best से भी Best होनी चाहिए । जिससे लोग एक बार खाना खाएं तो जब भी बाहर खाना खाने की सोचें तो सिर्फ उनके जुबान में आपके ही रेस्टोरेंट का नाम हों।

6. हर महीने या फिर किसी Festivals पर या इवेंट पर कुछ न कुछ ऑफ़र निकालते रहना चाहिए। जिससे जो Customer आपके यहां नही आ रहे वो भी उस दिन ऑफर के चलते आपके यहां आयेंगे और आपकी रेस्टोरेंट की Facilities देखकर और Customers के लिए रेस्टोरेंट को ज्यादा active देख कर 100 % वो आपके loyal Customer बन जायेंगे और वो जब भी आयेंगे या बाहर खाना खाने की जब भी बात होगी तो वो अपने फ्रैंड्स या फैमिली के साथ आप ही के यहां आयेंगे।


8. फ्रूट्स की दुकान - 

अगर आप चाहते है की आपके पास भी अच्छा पैसा हो तो आप फ्रूट्स का startup डाल सकते हैं। जिसमें आप फ्रूट्स बेचकर या उसका जूस निकाल कर बेंच सकतें हैं। और आप जब भी फ्रूट्स का startup डालोगे तो आप अपने पूरे दुकान को अच्छे से सजा लेना ताकि लोग देखकर अट्रैक्ट हो जाय अगर आप कोई भी business करे तो उसके लिए अपने दुकान को सजाना बहुत जरूरी हैं। और जब भी आप जूस बनाओगे तो याद रखना सबसे हटकर जूस बनाना जैसे की दूध और केला बादाम , काजू  , सेव ऐसे mix फ्रूट्स का जूस बनाकर भी आप बेच सकते है कुछ भी जूस हों अगर टेस्ट में अच्छा होगा तो सब ज्यादा पैसे देकर भी उसे  खरीदेंगे जिससे आपका प्रॉफिट होगा और आपके startup में ज्यादा से ज्यादा लोग आयेंगे।


9. ट्रांस्पोर्ट का बिजनेस - 



Transport business is such a business that if you do it well, you will definitely become a millionaire within 2 to 3 years. For this you will have to take risk and patience, only then you will be able to succeed in it. If you want to expand the transport business in future, then you will need a good manager who can manage your business well.


10. Home Rent में देकर -                        



आप घर rent में देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है । आपको करना कुछ नही है बस लोन लेना है और उस पैसे से एक घर बनाना है फिर जब घर बन जाए तो उसे rent में दे देना है फिर जो लोन लिए रहोगे उसको rent के पैसे से धीरे - धीरे pay कर देना फिर जब लोन पूरा complete हो जायेगा फिर आपको अपना प्रॉफिट होना चालू हों जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

what are the advantages and disadvantages of solar energy ? ( सौर ऊर्जा के फायदे और नुकसान क्या हैं ? )

names of 10 milk products ( 10 दूध उत्पादों के नाम )